लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना गोला गोकर्णनाथ इलाके मे पुलिस प्रताड़ना से
तंग आकर एक युवक ने मौत को गले लगा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली गोला क्षेत्र के अंतर्गत हफीजपुर
निवासी 20 वर्षीय गुड्डू ने पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर बीती रात फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनो के मुताबिक गुड्डू गोला पुलिस के द्वारा प्रताड़ित
किये जाने से परेशान था जिससे तंग आकर आज उसने मौत को गले लगा लिया।
इस घटना के बाद परिजनो ने गोला पुलिस पर अवैध धन की मांग का आरोप लगाते
हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुचे आला अधिकारियो ने परिजनो को समझा
बुझाकर उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद वह शांत हुए। पुलिस ने
शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।
रुपये न देने पर जेल भेजने की धमकी दे रही थी पुलिस....
मृतक के भाई रामू के अनुसार ग्राम लाल्हापुर निवासी अनिल शर्मा पुत्र
रामशरण शर्मा का बीती 22 मार्च को अपहरण के बाद हत्या कर शव जंगल में फेक दिया गया
था जिसके बाद पुलिस इस मामले मे पूछताछ के लिए छः लोगों को अपनी हिरासत में लेकर
लेन देन करने के बाद छोड़ भी चुकी है।
इसी मामले मे पुलिस गुड्डू को भी पूछताछ के लिए थाने ले गई थी जहां पूछताछ
मे सही बयान पाये जाने पर उसे छोड़ दिया गया था लेकिन बाद मे गोला पुलिस द्वारा
उसके घर आकर बार-बार उससे बीस हजार रुपये की मांग की जाती थी तथा ऐसा न करने पर
जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही थी। इससे आहत गुड्डू ने बीती रात अपने कमरे में
फांसी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर नवागत अपर पुलिस अधीक्षक अष्ठभुजा प्रताप
सिंह ने बताया कि मैने गोला कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की जांच करने का
निर्देश दिया है इस मामले मे यदि ऐसी कोई घटना संज्ञान मे आती है तो दोषियों के
खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी और किसी भी हालत मे दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
إرسال تعليق