तहसील दिवस मे डीएम ने दी चेतावनी





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह ने तहसील दिवस मे पलिया जाते समय महेवागंज स्थित उसमानी डिग्री कालेज के सामने जाम लगने पर स्वयं उतर कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये व फोन से अपर जिलाधिकारी को कार्य सौंप कर पलिया के लिये रवाना हुई।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस मे अधिकारियों को शासन के मन्शारूप कार्य करने की चेतावनी देते हुए कहा कि तहसील दिवस मे जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है उनको समय से निस्तारित किया जाये तथा प्रत्येक शिकायतकर्ता का टेलिफोन नम्बर भी रजिस्टर में अंकित किया जाये ताकि निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को अवगत कराया जा सके।

आज तहसील दिवस में कुल 125 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें नौ समाज कल्याण विभाग एवं 08 राजस्व समेत मात्र 17 शिकायतों का ही मौके पर ही निस्तारण किया जा सका। तहसील दिवस मे प्राप्त प्रार्थना पत्रों मे पुलिस विभाग की 12, गन्ना विभाग की 01, बिजली विभाग की 07, जल निगम की 01, विकास की 09, पी0डब्लू0डी0 की 02, नगर पालिका की 10, समाज कल्याण की 09, राजस्व की 71 व अन्य 03 शिकायतें प्राप्त हुई।

तहसील दिवस के बाद डीएम किंजल सिंह व पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन को बार असोसियेशन पलिया द्वारा प्रतीक चिन्ह भंेट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कास्तूर्बा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नौरंगपुर का निरीक्षण किया जिसमें स्कूल में लगे कम्प्यूटर, बिजली-पानी की व्यावस्था, रसोई व शौचालय आदि का गहनता से निरीक्षण किया व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार, उप जिलाधिकारी पलिया, खण्ड विकास अधिकारी पलिया सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم