लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह की अध्यक्षता में आज गोला तहसील में
तहसील दिवस सम्पन्न हुआ।
तहसील दिवस मे जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शासन के मंशानुरूप कार्य करने
की चेतावनी देते हुए कहा कि तहसील दिवस में जो भी प्रार्थनापत्र प्राप्त होते हैं
समय रहते हुए उनका निस्तारण किया जाय अन्यथा जिस अधिकारी की हीला हवाली पायी गई,
उसके खिलाफ अनुशास्नात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता का टेलीफोन नं0 भी
रजिस्टर में अंकित किया जाये ताकि निस्तारण के बाद उसको अवगत कराया जा सके। आज
तहसील दिवस में कुल 185 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मात्र 11 शिकायतो का ही मौके
पर निस्तारण किया जा सका।
तहसील दिवस मे प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों मे राजस्व विभाग की 63,
पुलिस विभाग की 42, विकास की 23, शिक्षा की 08, स्वास्थ्य विभाग की 03, समाज
कल्याण की 04, नगर पालिका की 10, प्रोबेशन की 02, विद्युत की 06, पूर्ति विभाग की
05, चकबन्दी की 08, भूमि संरक्षण की 01, गन्ना की 01, समाज कल्याण की 04, विपणन की
01, पी0डबलू0डी0 की 04, रोडवेज की 01, बैंक की 02, तथा डेयरी 01 शिकायत प्राप्त
हुई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन, मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार,
उपजिलाधिकारी गोला एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment