नाराज वकीलों का गुस्सा फूटा, भेजा सीएम को ज्ञापन





लखीमपुर-खीरी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता नबी हसन की गोली मारकर की गई हत्या पर जिले की तहसील गोला गोकर्णनाथ के अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा व महामंत्री लाल बहादुर सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने हत्यारोपी दरोगा शैलेन्द्र सिंह को तत्काल बर्खास्त करने, मृतक नबी हसन के परिजनों को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों मे सुनीता मिश्रा, हरिनाम पाण्डेय, सुरेश शर्मा, संदीव अवस्थी, सत्यपाल मिश्रा, राजेन्द्र रस्तोगी, शिवराज राजवंशी, संजीव यादव, दयाशंकर त्रिवेदी, विजय प्रकाश वर्मा, बच्चा बाबू, हंसराम स्वर्णकार, उमेश गुप्ता, राज जी लाल दीक्षित सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

इसी क्रम मे तहसील निघासन मे अधिवक्ता संघ में बैठक के बाद अधिवक्ताओ ने पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करते हुए स्थानीय चैराहे पर पहुंचे तथा मानव श्रंखला बनाकर जाम लगाया। उसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पीके सिंह को सौंपा।

इस दौरान संघ अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, लतीफ अहमद, राकेश वैश्य, सुबोध कुमार पांडे, चंद्रकेश मिश्रा, वीरेंद्र भदौरिया, उमाकांत जायसवाल, अख्तर अली, टीएल यादव, विवेक श्रीवास्तव, वीरेंद्र रूहेला आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post