लखीमपुर-खीरी। स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद के ब्लाक गोला गोकर्णनाथ मे
जागरुकता रैली का आयोजन लक्ष्मी नगर कालोनी स्थित आदर्श सरस्वती ज्ञान मन्दिर से
प्रधानाचार्य राजेश कश्यप के नेतृत्व में किया गया।
रैली का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने हरी झण्डी
दिखाकर किया। रैली लक्ष्मी नगर कालोनी से चलकर लखीमपुर रोड़ पहुंची जहां भूतनाथ
मार्ग होते हुए बाबा त्रिलोक गिरि मन्दिर से लखीमपुर रोड़ से पुनः लक्ष्मीनगर
कालोनी पहुंचकर समापन किया गया।
बच्चों ने रैली के माध्यम से अभिभावकों में अपने पाल्यों को शिक्षित कराने
की अलख जगाई।
إرسال تعليق