साइड न देने पर मिली मौत





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना गोला गोकर्णनाथ इलाके मे बीती रात एक आदमी को रोड पर साइड न दे पाने की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

अज्ञात हमलावरों ने साइड न मिलने पर बोलेरो सवार की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के इन्द्रप्रस्थनगर, महानगर का निवासी 55 वर्षीय सचिन्द्र सिंह पुत्र रघुराज सिंह बिजली की ठेकेदारी का काम करता था।

यह अपने साथी किशन मौर्य पुत्र राम बिलास निवासी रहीमनगर, महानगर लखनऊ के साथ अपने काम के सिलसिले मे अपनी बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 32 एफवाई 2576 से उत्तराखण्ड स्थित रामनगर गये थे, जहां से बीती देर रात वापसी के दौरान सचिन्द्र सिंह अपनी बोलेरो स्वयं ड्राइव करते हुए लखनऊ के लिए वापस आ रहे थे।

इसी बीच थाना गोला गोकर्णनाथ इलाके मे पीलीभीत बस्ती मार्ग पर रजागंज के पास स्थित ग्राम केशवापुर मे इनके पीछे से आ रहे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार व्यक्तियों ने इनकी बोलेरो को ओवरटेक करने का प्रयास किया और जब सचिन्द्र ने अपनी गाड़ी किनारे करके इन्हे साइड दी तो बाइक सवारों ने इनसे पहले साइड न देने को लेकर गाली गलौज करना शुरु कर दिया।

बताते हैं कि थोड़ी ही देर मे यह विवाद इतना बढ़ा कि बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने सचिन्द्र को अवैध तमंचे से गोली मार दी और फरार हो गये। गोली सचिन्द्र के दाहिने कन्धे पर लगने से गम्भीर हालत मे ही उसका साथी किशन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले मे जानकारी लेने पर एसएसआई गोला ने बताया कि पुलिस ने मृतक के साथी की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए टीम गठित करके जनपद मे सघन चेकिंग प्रारम्भ करवाई गई है।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस अज्ञात हमलावरों का पता लगा पाने मे असफल रही थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा हैै।

Post a Comment

أحدث أقدم