लखीमपुर-खीरी। शहर मे स्थित सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इण्टर
कालेज मे वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य
अतिथि जिलाधिकारी किंजल सिंह ने किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष विजय अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री
मां सरस्वती के पूजन के बाद प्रबन्धक राकेश माथुर जी ने विद्यालय की विस्तृत आख्या
प्रस्तुत की। इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्या शिप्रा बाजपेई ने विद्यालय का परीक्षाफल
98.63 प्रतिशत घोषित किया। समारोह के दौरान सभी कक्षाओं मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय
स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस क्रम मे षष्ठ क मे दीपाली मौर्या, नेहा शर्मा व दिव्यांशी बाजपेई, षष्ठ
ख मे सुचिता वर्मा, आयुषी वर्मा व प्रिंसू शुक्ला, सप्तम क मे श्रुति वर्मा, आकांक्षा
वर्मा व अदिति वर्मा, सप्तम ख मे अपूर्वा गौतम, निशा वर्मा व भावना सिंह तथा अष्टम
क मे श्वेता गोस्वामी, प्रेरण गुप्ता व अनुप्रिया तिवारी, अष्टम ख मे शैलजा चैरसिया,
रिया तिवारी, अनविता वर्मा व दीपाली चैरसिया एवं नवम क मे सौम्या मिश्रा, मानसी गुप्ता,
प्राची गिरि व आकांक्षा वर्मा, नवम ख मधुरिमा वर्मा, अंशिका वर्मा व श्रुति बाजपेई,
नवम ग मे शीतल जौहरी, लकी वर्मा व दमनजीत कौर तथा एकादश विज्ञान वर्ग मे अंशिका शुक्ला,
शिवानी वर्मा व श्वेता मिश्रा, वाणिज्य वर्ग मे शिवांगी शुक्ला, नीलम यादव व निधि पाठक,
कला वर्ग मे प्राची वर्मा, प्रिया वर्मा व राधा मिश्रा को मुख्य अतिथि डीएम किंजल सिंह
ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अष्टम ख की शैलजा चैरसिया व नवम
क की सौम्या मिश्रा को पुरस्कृत कर इन मेधावी छात्राओं के अभिभावकों को भी गौरवशाली
अभिभावक का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा छात्राओं को प्रबन्ध समिति द्वारा
अगले सत्र का पूर्ण पाठयक्रम भी पुरस्कार के रूप मे प्रदान किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम ने छात्राओं को देश की प्रतिष्ठित महिलाओं
एवं स्वंय का उदाहरण देते हुए कहा कि किस प्रकार उन्होंने विषम परिस्थितियो में रहते
हुए अपने कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण से विभिन्न क्षेत्रों मे कीर्ति अर्जित की। इसी
तरह छात्राओं को जीवन लक्ष्य निर्धारित कर सतत प्रयास एवं पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य
करने पर सफलता आवश्य ही प्राप्त होती है।
उन्होने कहा कि ऐसे मां बाप को सलाम करती हूॅ जिन्होंने लगातार स्कूल भेजा
तथा घर के कामकाज नहीं करने दिए सिर्फ स्कूल जाना और पढ़ाई करने पर जोर दिया जहां इतने
सारे बच्चे पढ़ते हैं वह जगह किसी मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा से कम नहीं होती है।
इस मौके पर विद्यालय की उपाध्यक्ष रश्मि बाजपेई, सह प्रबन्धक चन्द्र भूषण साहनी,
विमल अग्रवाल, उमेश मिश्रा, सुशील कुमार गुप्ता, नूतन गुप्ता, सीमा साहनी एवं रवि भूषण
साहनी, घनश्याम तौलानी, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, व सहायक निदेशक सूचना
प्रदीप कुमार चैहान तथा छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
إرسال تعليق