पुलिस मुखिया ने किये स्थानान्तरण





लखीमपुर-खीरी। जनपद के पुलिस मुखिया अरविन्द सेन ने सात उपनिरीक्षक व तीन हेड कान्स्टेबल को इधर से उधर स्थानान्तरित किया है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसपी ने उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव को पुलिस लाइन से चैकी प्रभारी नानक थाना गोला, गोवर्धन सिंह को पुलिस लाइन से थाना ईसानगर, अलोपी प्रसाद को थाना मैलानी, अच्छे लाल सरोज को चैकी प्रभारी सिकन्द्राबाद थाना नीमगांव से थाना मितौली, सत्य प्रकाश को चैकी प्रभारी खीरी से चैकी प्रभारी जेबीगंज थाना पसगवां व वीपी सिंह को चैकी प्रभारी जेबीगंज से थाना पसगवां तथा आशुतोष कुमार को थाना फूलबेहड़ से थाना हैदराबाद स्थानान्तरित किया है।

इसके साथ ही हेड कान्स्टेबल दिनेश दीक्षित को पुलिस लाइन, उमा शंकर मिश्र को थाना हैदराबाद से मैगलगंज व राम सरन तिवारी को चैकी मझगई थाना पलिया से थाना नीमगांव स्थानान्तरित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post