आम आदमी पार्टी ने भूमि अधिग्रहण बिल को बताया धोखा





लखीमपुर-खीरी। केन्द्र सरकार किसानों के साथ धोखा कर भूमि अधिग्रहण बिल पास कर उनकी जमीनों को भूमफियाओ व कारपोरेट जगत के लोगों को देने के मंसूबे बना रही है, जिसे आम आदमी पार्टी कभी कामयाब नही होने देगी।

यह बात आप नेता आमिर रजा ’पम्मी’ ने प्रदेश नेतृत्व के अहवान पर जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रर्दशन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार कार्पोरेट जगत के हाथो की कटपुतली बनकर काम कर रही है और सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत वर्ष के भोले भाले किसानांे को ’मन की बात’ के माध्यम से बरगलाने का काम का रहे है।

भूमि अधिग्रहण बिल लाकर देश के किसानांे की पीठ में छुरा भोकने का काम किया है। प्रोफेसर संजय कुमार ने कहा भाजपा का यह बिल किसानों के लिए काले कानून की तरह है जिसके बाद किसान पूरी तरह असहाय हो जायगा।

अधिवक्ता ऋषि राज सिंह ने कहा कि मोदी सेना ने देश के किसानों के खिलाफ काला कानून (भूमि अधिग्रहण बिल) लाकर यह सकेंत दे दिया है कि देश को एक बार फिर गुलामी की ओर ले जाने की कोशिश की जा रही हैं। इस बिल के बाद किसान असहाय हो कर रह जायगे।

अधिवक्ता अखिलेश गुप्ता ने कहा यह कानून देश के किसानों पर थोपा न जा सके इसके लिए आप पूरे देश में इसका विरोध कर रही है। इस मौके पर राहुल बरनवाल, वलीम खान, मंयक बाथम ने भी धरने को संबोधित किया।

धरना प्रर्दशन मे आरिफ पहलवान, शिव कुमार चैहान, त्रिभुवन लाल वर्मा, राम मूर्ति वर्मा, पूनम वर्मा,लालू मिश्रा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post