बार कौंसिल सदस्य ने पत्र भेजकर किया सीबीआई जांच का आग्रह





लखीमपुर-खीरी। बार कौसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ल ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच0एल0 दत्तू को पत्र भेजकर कर्नाटक के ईमानदार आई0ए0एस0 अधिकारी डी0के0 रवि की मौत की जाॅच सीबीआई से कराने का निर्देश देने का आग्रह किया है।

पत्र मे श्री शुक्ल ने कहा कि डीके रवि अपनी ईमानदारी निष्पक्षता एवं सख्त रवैये तथा दबाव के आगे न झुकने वाले अधिकारी के रूप मे जाने जाते थे, प्रदेश सरकार द्वारा उनकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट को प्रभावित किया गया है तथा इस मामले की सीआईडी द्वारा जाॅच किये जाने की घोषणा के अगले दिन ही सरकार ने सीआईडी प्रमुख का तबादला कर दिया।

पत्र मे कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा निष्पक्ष जाॅच की सम्भावना नही है मृतक अधिकारी के परिजनो द्वारा राज्य सचिवालय के समक्ष सीबीआई जाॅच की माॅग को लेकर कर धरना दिया गया है।

ईमानदार अधिकारी की संदिग्ध मौत के प्रकरण मे राज्य सरकार द्वारा लीपापोती करने के प्रयास से पूरा देश आक्रोशित है।

Post a Comment

أحدث أقدم