लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना गोला गोकर्णनार्थ इलाके मे एलपीजी कैप्सूल पलट
जाने से अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी किंजल सिंह व पुलिस
अधीक्षक अरविन्द सेन ने मौके पर पहुचकर मुआइना किया तथा लखीमपुर स्थित इण्डेन गैस
प्लाण्ट के अधिकारियो को मामले की सूचना देकर रेस्क्यू प्रारम्भ कराया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद मेरठ के लोनी से गैस लेकर आ रहा इण्डेन
आॅयल का कैप्सूल (संख्या एचआर 63-5688) सुबह करीब साढ़े नौ बजे लखीमपुर-गोला हाइवे
पर गोला कस्बे से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित भल्लियाबुजुर्ग के पास टायर फटने से
अचानक पलट गया।
कैप्सूल के पलटते ही इसका एक नोजिल टूट गया जिससे गैस का रिसाव शुरु हो
गया जिसके चलते इलाके मे अफरा तफरी मच गई। आस पास से गुजर रहे लोगो ने इसकी सूचना
जिले के आला अधिकारियो को दी। घटना की सूचना पाकर डीएम व एसपी समेत भारी पुलिस बल
मौके पर पहुच गया।
फिलहाल पुलिस ने इलाके की सुरक्षा के मद्देनजर स्टेट हाइवे के दोनो तरफ
दो-दो किलोमीटर तक वाहन जहां के तहां रुकवा दिये तथा आस पास के पांच किलोमीटर की
दूरी तक की सभी दुकानों को भी बंद करा दिया है। इसके अलावा आस पास स्थित गांव मे
जल रहे चूल्हे व मोबाइल बंद भी बंद करा दिये गये हैै। साथ ही इण्डेन की रेस्क्यू
टीम, फायर बिग्रेड व एम्बुलेंस भी मौके पर मुस्तैद है।
इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर डीएम किंजल सिंह ने बताया कि खतरे को देखते
हुए इण्डेन गैस प्लाण्ट की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुची है, टीम के द्वारा गैस
कैप्सूल की गैस को निकालकर दूसरे टैंकर में भरा जाएगा इसके बाद ही मार्ग पुनः
संचालित किया जा सकेगा।
Post a Comment