विद्युत अधिकारियों पर एफआईआर हेतु डीएम को दिया ज्ञापन




लखीमपुर-खीरी। भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति व अधिवक्ता संघ उत्तर प्रदेश तथा लोक जागरण जनाधिकार मंच ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम रामनगर के प्रहलाद और बिलरिया के उत्तम जायसवाल सहित जनपद मे विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई मौतो के जिम्मेदार अधिकारियो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति के प्रान्तीय संयोजक तथा यू0पी0 बार कौसिल के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ल ने जिलाधिकारी को बताया कि ऐरा चीनी मिल और गुलरिया चीनी मिल मे रंगे हाथ घटतौली पकड़े जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा किसी मामले मे एफआईआर नही कराई गयी। मिल प्रशासन द्वारा खुलेआम गन्ना किसानो का शोषण जारी है।

ज्ञापन मे घटतौली के जिम्मेदार लोगो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हे तत्काल गिरफ्तार करने तथा जिले के अमृतागंज, अम्बरसोत, भानपुर, ककरहा एवं पहाड़ापुर स्थित गन्ना क्रय केन्द्रो को यथावत खम्बारखेड़ा चीनी मिल मे रखे जाने की मांग की।

संघर्ष समिति के प्रान्तीय महासचिव धर्मेन्द्र सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर दोषी लोगो की गिरफ्तारी नही होती है तो आगामी 26 मार्च को जनपद के विभिन्न संगठनो की ओर से विशाल धरना अम्बेड़कर पार्क पर दिया जायेगा।

ज्ञापन देने वालों मे अधिवक्ता संघ उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय महासचिव नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष बाबूराम राजवंशी, जिला महामंत्री हिमाॅशु तिवारी, गोपाल जी कश्यप, अशोक वर्मा, लोक जागरण जनाधिकार के संरक्षक इं0 सुरेन्द्र कुमार सिन्हा, आशीष बाजपेई, संन्दीप गुप्ता, सानू शुक्ला व ब्रजेश पाण्डेय आदि शामिल रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم