युवक की पिटाई कर छीने चालीस हजार





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र मे बबुरी गांव के एक युवक को बैंक से चालीस हजार रुपये निकालकर घर जाते समय तीन अज्ञात नकाब पोश बदमाशों ने असलहों के बल पर लूट लिया और उसकी पिटाई करते हुए वहां से फरार हो गए।

भुक्तभोगी ने झंडी पुलिस चैकी में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिपोर्टिंग पुलिस चैकी झंडी के बबुरी गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान सूरज प्रसाद के बेटे हरिहर प्रसाद ने मंगलवार को झंडी में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में अपने खाते से चालीस रुपए निकाले थे, रुपये लेने के बाद वह किसी काम से वहीं रूक गया।

फिर शाम को बाइक से वापस घर जाते समय बंधा रोड पर मूड़ा गांव के पास पीछे से आये बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उसको ओवरटेक करके रोक लिया और उसको तमंचे की नोक पर मारपीट करते हुए चालीस हजार रुपए लूट लिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post