लखीमपुर-खीरी। खेल निदेशालय के तत्वाधान में लालपुर स्पोर्टस स्टेडियम में
जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार के संयोजन में जिला स्तरीय कबड्डी बालक
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कालेजों की 6 टीमों ने
प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन उप कृषि निदेशक डा0 शिव कुमार केसरी द्वारा
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। पहला मैच बृहमानन्द बाजपेयी शिक्षा
निकेतन फरधान एवं डा0 भीमराव अम्बेडकर विद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें बृहमानन्द
ने 24 अंक बनाकर 09 अंक से डा0भीमराव अम्बेडकर कालेज को हराया।
द्वितीय मैच स्वामी श्याम प्रकाश इण्टर कालेज एवं स्पोर्टस स्टेडियम टीम
के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोर्टस स्टेडियम की टीम ने स्वामी श्यामप्रकाश इण्टर
कालेज को 24-20 से हराया। पहला सेमी फाईनल मैच स्पोर्टस स्टेडियम और पूर्व
माध्यमिक विद्यालय सिकन्दरपुर के मध्य खेला गया। जिसमें सिकन्दरपुर ने स्पोर्टस
स्टेडियम को 24-16 से हराया।
दूसरा सेमी फाईनल मैच से0 हरीकरन कालेज एवं बृहमानन्द इण्टर कालेज के मध्य
खेला गया। जिसमें सेठ हरीकरन लाल ने बृहमानन्द को 20-16 से हराया। फाईनल मैच पूर्व
माध्यमिक विद्यालय सिकन्दरपुर एवं सेठ हरिकरन कालेज के मध्य खेला गया, जिसमें
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकन्दरपुर ने सेठ हरिकरणलाल कालेज को 25-13 से हराकर
विजय प्राप्त की। इस मैच में निर्णायक कमलेश सिंह, नवीनराणा, रविशंकर, मलिक आदि
रहे।
अन्त में विजेता एवं उप विजेताओं को क्रीड़ा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया
गया। इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही फुटबाल की जिला स्तरीय
प्रतियोगिता करायी जायेगी तथा सभी खिलाड़ियों को नियमित अपने खेल में अभ्यास करने
की सलाह दी तथा सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं बाहर से आये हुए दर्शकों का आभार व्यक्त
किया।
Post a Comment