लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मैगलगंज क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात लूट की
घटना को अंजाम दे रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात ग्राम जगदीशपुर निवासी राममूर्ति पाल
अपनी मोटरसाइकिल से फत्तेपुर से अपने गांव जा रहा था कि ग्राम बोझिया मन्दिर के
पास दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने उसे रोककर तमंचे के बल पर 4000 रूपये व
मोेटरसाइकिल लूटकर भागने लगे। राममूर्ति पाल द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने
लुटेरों की घेरा बन्दी की तो लुटेरो ने फायरिंग शुरु कर दी।
घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस ने दोनो आरोपियों सद्दाम पुत्र शहजादे व
सुफियान पुत्र मुसाफिर को गिरफ्तार कर लिया तथा आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया।
पुलिस ने इनके पास से छीनी गई मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना व घटना मे इस्तेमाल की
जाने वाली मोटरसाइकिल हीरो हाण्डा सी0डी0 100 बरामद की।
इसके अलावा इनके कब्जे से दो तमंचे व दो कारतूस भी बरामद हुयी। पुलिस के
अनुसार आरोपियों द्वारा जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र इमलिया सुल्तानपुर में भी
लूट की घटना कारित की गई है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा कायम करते हुए
उन्हें जेल भेजा है।
إرسال تعليق