खेत मे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका



लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना सिंगाही इलाके मे बीते पांच दिनो से लापता पुजारी के पुत्र का शव गुरुवार को संदिग्ध हालत बरामद हुआ। परिजनो ने हत्या करके शव फेंके जाने की आशका जतायी है।

मिली जानकारी के अनुसार दुधवा नेशनल पार्क की सीमा से मझगई रेंज के जगल में बने ऐतिहासिक प्रसिद्व काली माता मदिर की सेवा खैरीगढ के श्रीराम का परिवार करता चला आ रहा है और वर्तमान में श्रीराम मंदिर के सेवक हैं, जिसके चलतेे उनके पूरे परिवार का आना जाना लगा रहता है।

बताते है कि बीते पांच दिन पूर्व उसका पुत्र तोताराम (42) मंदिर पर था, तभी वहां पर इलाकें का एक शातिर बदमाश पहुचा और उसकों अपने साथ लेकर चला गया। जब चार दिनों तक वह वापस नही लौटा तो बुधवार को परिजनों ने सिंगाही थानें में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी न दर्ज करते हुए परिजनों को टरका दिया।

गुरुवार को उसका शव जंगल किनारे खेत में पडा देखा गया तो पूरे इलाके में हडकंप मच गया। गमीणों द्वारा शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

घटना के बाबत जानकारी करने पर एसओ सिंगाही जेपी यादव ने बदमाश द्वारा तोताराम को अपने साथ ले जाने की बात को दरकिनार करते हुये बताया कि उनकों आम लापता होने की तहरीर मिली थी, शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। प्रथम दृष्टया किसी जंगली जानवर द्वारा मारा जाना प्रतीत होता है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी सच्चाई सामने आ सकेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم