लखीमपुर मे हुआ 71.25 लाख का घपला, बाबू गया जेल





लखीमपुर-खीरी। जिले मे विकास भवन स्थित जिला कार्यक्रम विभाग मे 71.25 लाख का घोटाला सामने आया है।

जिलाधिकारी ने आरोपी लिपिक को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीपीओ विभाग के लेखाकार तेजराम राना ने विभाग का करीब 71.25 लाख रुपया धोखाधड़ी से गबन करके अपने निजी बैंक एकाउण्ट मे ट्रांसफर जमा कर दिये।

ज्ञात हो कि यह पैसा किसी अन्य मद के खाते मे प्रयुक्त होना था लेकिन इस करामाती बाबू ने यह पैसा अपने खाते मे जमा कर दिया।

आज जिलाधिकारी किंजल सिंह द्वारा विभाग के अभिलेखों की जांच के दौरान जब यह घोटाला सामने आया तो डीएम ने तत्काल कोतवाली पुलिस बुलाकर आरोपी लेखाकार को विकास भवन मे स्थित उसके कार्यालय से ही पुलिस के हवाले करवा दिया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डीएम के निर्देश पर आरोपी के विरुद्ध गबन व धोखाधड़ी का मुकदमा कायम करते हुए उसे जेल भेजा गया हैै। 

Post a Comment

Previous Post Next Post