23 को विधानसभा पर हल्ला बोलेंगे अधिवक्ता





लखीमपुर-खीरी। बार कौंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन गोला के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा व महामंत्री लालबहादुर सिंह यादव के नेतृत्व में 23 मार्च को लखनऊ कूच कर विधानसभा का घेराव कर राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को लागू न करने के विरोध में हल्ला बोला जायेगा।

इसके बाबत जानकारी देते हुए अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अधिवक्ताओं से प्रतिमाह दो हजार रुपये अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया था तथा मृतक अधिवक्ता के परिजनांे को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

सरकार ने इसका पालन नही किया हैं जिस पर बार कौंसिंल आॅफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर गोला तहसील के अधिवक्ता भी 23 मार्च को विधानसभा का घेराव कर हल्ला बोल कर सरकार से कल्याणकारी योजनाओं को शीघ्र लागू करने की मांग करेगें। 

Post a Comment

أحدث أقدم