पुलिस ने पकड़े 14 गौवंशीय, चकमा देकर तस्कर फरार





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना गोला गोकर्णनाथ इलाके मे नगर के अलीगंज मार्ग पर ग्राम भुड़वारा मोड़ पर पुलिस ने गस्त के दौरान 14 गौवंशीय पशुओं को बरामद किया जबकि पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली गोला के ग्राम भुड़वारा में गौवंशीय पशुओं की हत्या कर उनके मांस की बिक्री किये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने देर शाम अलीगंज मार्ग पर भुड़वारा मोड़ के पास 14 गौवंशीय पशु बरामद किये लेकिन पशु तस्कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक पशु तस्कर पशुओं को लेकर ग्राम भुड़वारा जा रहे थे।

पुलिस ने बरामद पशुओं को ग्राम कोटवारा मार्ग पर स्थित गौसंरक्षण एवं संवर्धन समिति को सौंप दिया है। घटना की सूचना पर पहुंचेे गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति के पवन प्रभाकर, गौरक्षा सेवा समिति एवं गौ सेवा आश्रम के अध्यक्ष संजय लाला उर्फ बाबा गौरक्षक नाथ ने ग्राम भुड़वारा में हो रही पशुओं की हत्या व उनके मांस की तस्करी पर विरोध जताते हुए इसे तत्काल रुकवाने की मांग की है।

बाबा गौरक्षक नाथ ने बताया कि वह शीघ्र ही जिलाधिकारी किंजल सिंह से मिलकर गौमांस की तस्करी रोकने की मांग करेगें व मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन पर बैठने को विवश होगें।  

Post a Comment

Previous Post Next Post