120 लीटर कच्ची शराब बरामद, 2600 किलो लहन नष्ट





लखीमपुर-खीरी। आबाकरी और पुलिस की संयुक्त टीम ने जनपद के थाना निघासन इलाके मे 13 गांवों में छापा मारकर चार लोगों के पास से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए उन्हे जेल भेजने का दावा किया है।

इस दौरान टीम ने करीब 2600 किलो लहन को नष्ट किया। आबाकरी निरीक्षक दिलीप वर्मा के मुतातिबक खैरहनी निवासी एक आरोपी के पास से जहरीली शराब बरामद हुयी है। दिलीप वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांव लुधौरी, रानीगंज, पुरैना, खैरहनी, बल्लीपुर, रमुआपुर, कोलवाफार्म, चूरा टांडा, दुबहा, दौलतापुर, बौधिया, ब्रिजापुरवा आदि गांवों में छापा मारा गया।

इस दौरान खैरहनी निवासी विनोद, धु्रव, रानीगंज निवासी जगदीश, ब्रिजापुरवा के सेवाराम को पकड़कर जेल भेजा। एसओ आरके यादव ने बताया कि खैरहनी के विनोद के पास जहरीली शराब बरामद की गई। उसे जहरीली शराब बनाने की धारा में जेल भेजा गया है।

पुलिस और आबकारी विभाग की इस कार्रवाही से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। 

Post a Comment

أحدث أقدم