सूबे के मुख्यमंत्री से मिले आर0ए0 उस्मानी





लखीमपुर-खीरी। युवा कल्याण राज्य परिषद उपाध्यक्ष आरए उस्मानी निघासन क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर सीएम से मिले।

उन्होंने एक मांग पत्र देते हुए सड़कों को बनवाने की मांग की। युवा कल्याण परिषद उपाध्यक्ष आरए उस्मानी ने बुधवार को सीएम से भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपे गए मांग पत्र में पत्र में लिखा है कि निघासन से ढखेरवा मार्ग का निर्माण करीब 20 सालों से नहीं हुआ है, जबकि इस मार्ग पर सबसे अधिक आवागमन है।

अत्यधिक खराब सड़क होने के कारण लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है। यही हाल अदलाबाद से टहारा बंधा मार्ग का है। बंधा मार्ग खराब होने के कारण करीब दो साल से उस पर वाहनों का संचालन पूर्णयतया बंद है।

उपचुनाव के दौरान बिनौरा के ग्रामीणों ने प्रर्दशन कर सड़क निर्माण को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया था जिसके बाद सपा नेताओं ने गांव पहुंचकर बंधा निर्माण का आश्वाशन देकर बहिष्कार समाप्त किया था। 

Post a Comment

أحدث أقدم