दो गैंडों की भिड़न्त मे एक की मौत





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे स्थित विश्व विख्यात दुधवा नेशनल पार्क मे कहने को तो गैंडा पुनर्वास योजना चलायी जा रही है लेकिन पार्क प्रशासन की लापरवाही गैंडो के जीवन के लिए खतरा उत्पन्न कर रही है।

इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब बीती रात दुधवा नेशनल पार्क मे एक नर गैंडे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात दुधवा नेशनल पार्क मे दो नर गैंडो के बीच हुए प्रणय द्वन्द मे अर्जुन नाम के आठ वर्षीय नर गैंडे की मौत हो गई।

बताते चलें कि आज कल गैंडो का प्रणय काल चल रहा है इसी के चलते अर्जुन नामक नर गैंडा एक दूसरे नर गैंडे से भिड़ गया। बताया जाता है कि इन दोनो की लड़ाई इतनी जबरदस्त तरीके से हुयी कि अर्जुन को इसका खामियाजा अपनी जान देकर भुगतना पड़ा।

इस बाबत जानकारी करने पर उप निदेशक दुधवा वी0के0 सिंह ने बताया कि प्रणय काल के चलते गैंडो के बीच ऐसी लड़ाइयां होती रहती हैं इसी वजह से दो जवान नर गैंडे आपस मे भिड़ गये जिससे अर्जुन की मौत हुयी है, पार्क प्रशासन ने मृत गैंडे के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। 

Post a Comment

أحدث أقدم