लखीमपुर-खीरी। जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव मोतीपुर में फर्जी
बग्गा बनकर एक कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मोबाइल के
जरिए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसओ जेपी यादव ने बताया कि गांव मोतीपुर निवासी सरदार परमजीत सिंह की कपड़े
की दुकान है। गत 15 फरवरी की शाम करीब चार बजे उन्हे फोन आया कि यदि अपने परिवार
को सही ढंग से देखना चाहते हो तो 20-25 लाख की व्यवस्था करके पैसे दे देना अन्यथा
परिवार वालों के साथ कुछ भी हो सकता है मैं बग्गा बोल रहा हूं। फोन कटने के बाद
परमजीत के हांथ पांव फूल गए।
उन्होने इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। एसओ जेपी यादव कि
अनुसार, पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए गांव मोतीपुर निवासी मंगू, को पकड़ा तो
उसने अपना नाम मंगलू उर्फ नंगू बताया। उसने यह भी बताया कि उसने बग्गा बनकर फोन
किया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बड़ा बरसोला निवासी सत्यप्रकाश को हिरासत में
लेकर दोनो को जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मंगूल व्यापारी को फोन करने के बाद मोबाइल स्विच आफ कर
देता था। पकड़े गए आरोपियों ने फोन कर फिरौती मांगने की बात को भी स्वीकार किया है
लेकिन निघासन के व्यापारियों से रंगदारी मांगने की बात को स्वीकार नहीं किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल और सिम दोनों बरामद कर उन्हे जेल भेजा है।
إرسال تعليق