लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन इलाके मे गांव गंगापुरवा में गेहूं के
खेत में चूहा मार दवा रखने गए एक व्यक्ति की उसके सगे छोटे भाई और पत्नी व बच्चों
ने मिलकर धारदार हथियार से सीने पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला
मुख्यालय भेजा है। मृतक के बेटे ने अपने सगे चाचा, चाची और चचेरे भाई व दो बहनों
के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
गांव गंगापुरवा निवासी सतीश ने बताया कि गांव के उत्तर गेहूं का खेत है।
गेहूं की फसल में चूहा अधिक होने के कारण उसके पिता रामजीवन सोमवार की शाम करीब
पांच बजे चूहा मार दवा रखने गए थे। सतीश भी उस खेत के पड़ोस में जुती पड़ी अपनी जमीन
को बराबर करने के लिए सरावन लगाने आया था। सतीश के मुताबिक उस समय उसके सगे चाचा और
परिवार के लोग बरसीम वाले खेत में खड़े थे।
सतीश खेत बराबर करने के लिए चला गया। इसी बीच रामजीवन को अकेला देखकर उसके
चाचा कैलाश, चाची कांती देवी, चचेरे भाई अंकित, बहन टुनटुनिया व गंगात्री ने उसे
मारने के लिए दौड़ाया। हमलावरों को अपनी तरफ आता हुआ देखकर रामजीवन चिल्लाते हुए
भागने लगा लेकिन रामबहादुर के गन्ने के खेत के पास उसे पकड़कर हमलावरों ने उसके
सीने पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पिता की चीख सुनकर पड़ोस में खेत बराबर कर रहा सतीश मौके पर पहुचा तो
हमलावर उसे आता हुआ देखकर भाग निकले। सतीश ने बताया कि उसका जमीनी विवाद सगे चाचा
कैलाश से कई सालों से चल रहा है, जिसके चलते उन लोगों ने उसके पिता की हत्या की
है।
घटना के बाबत जानकारी करने पर एसओ आरके यादव ने बताया कि मृतक रामजीवन के
बेटे ने अपने सगे चाचा, चाची और चचेरे भाई व दो बहनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट
दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है, सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हे
गिरफ्तार किया जायेगा।
Post a Comment