लखीमपुर-खीरी।
समाजवादी पार्टी के लखीमपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय
कार्यकर्ता सम्मेलन मे मुख्य अतिथि डा0 राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी
सभी वर्ग के हितों के लिये कार्य कर रही है।
समाजवादी
पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, महिला कल्याण,
किसानों, नौजवानों के लिये तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन किया। समाजवादी पार्टी
पुनः 2017 के चुनाव में वापसी करेगी तथा समाजवादी पार्टी के एक-एक बूथ का कार्यकर्ता
अपने क्षेत्रों में जाकर सरकार की नीतियों का प्रसार-प्रचार करने का जिम्मा
उठायेगा।
सम्मेलन
में राज्य सभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का झूठ उजागर
हो चुका है, उ0प्र0 की जनता भाईचारे में यकीन करती है। समाजवादी पार्टी सभी वर्गों
एवं धर्माें को एक साथ लेकर चलती है इसलिये विधान सभा 2012 के चुनाव में समाजवादी
पार्टी पूर्ण बहुमत से विजयी हुयी।
सम्मेलन
मेें बोलते हुए सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की पिछले तीन
वर्षों की सरकार में लखीमपुर विधान सभा की सैकड़ों सड़कों का चैड़ीकरण, स्वास्थ्य
क्षेत्र में 108 तथा 102 एम्बुलेंस जैसी जनसुविधाऐं मुख्यमंत्री अखिलेश ने दी हैं।
सम्मेलन में जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार अपने
चुनावी घोषणा-पत्र पर 90 प्रतिशत काम कर चुकी है।
उन्होंने
कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बिना केन्द्र सरकार की मदद से उत्तर प्रदेश को
उत्तम प्रदेश बनाने में लगे है। उत्तर प्रदेश की विकास दर केन्द्र सरकार की विकास
दर से अधिक है इससे यह साबित होता है कि सपा सरकार में विकास सबसे ज्यादा हो रहा
है।
إرسال تعليق