लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना निघासन इलाके मे कुख्यात बदमाश डालू के मारे जाने के बाद क्षेत्र के
लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन कस्बे मे बजाज एजेंसी के प्रोपाइटर के पास फोन
करके डालू के साथी बग्गा ने रंगदारी मांगी है।
पीड़ित ने
घटना की सूचना पुलिस को दी है। इस घटना से एक बार फिर बग्गा की दहशत पूरे क्षेत्र
में फैलने लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भजनपुरवा निवासी रामकिशोर
मौर्या का कस्बे के पलिया रोड़ पर बजाज का शोरूम व झंडी रोड़ पर लोहे की दुकान है।
बताते हैं
कि गुरूवार की सुबह रामकिशोर मौर्या अपनी चार पहिया वाहन से एब्लान पब्लिक स्कूल
में बच्चों को छोंड़कर वापस आ रहे थे। इसी बीच सुबह करीब 08.57 बजे 9721286650 से
फोन आया कि मैं बग्गा बोल रहा हूं मुझे आपसे रूपए चाहिए। इतना कहने के बाद उसने
फोन काट दिया।
रामकिशोर
ने इस नंबर को दुबारा लगाने का प्रयास किया तो वह स्विच आफ बता रहा था। ज्ञात हो
कि इसके पहले भी झंडी निवासी मुन्ना के पास भी बग्गा ने फोन कर रंगदारी मांगी थी।
इस घटना
के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर एसओ आरके यादव ने बताया कि नंबर की लोकेशन आदि पता
की जा रही है, सही जानकारी होने पर कार्रवाही की जाएगी।
Post a Comment