मुख्यमंत्री की योजनाओ मे शिथिलता बर्दाश्त नहीं : किंजल



लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह ने समाजवादी पेंशन योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की जिसमें समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों की डाटा फीडिंग के कार्यो की समीक्षा भी की।

समीक्षा बैठक मे बेहजम विकास खण्ड में 342, बिजुआ व धौरहरा के 299, मितौली के 252, मोहम्मदी व निघासन मंे 495, पलिया में 320, पसगवां में 351, फूलबेहड़ व रमियाबेहड़ में 339 पाये गये लम्बित फीडिंग के कार्य में देरी पाये जाने पर डीएम ने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश निर्गत किए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले बिन्दुओं का कार्य है इसमें शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी, सम्बन्धित अधिकारी इस कार्य को समय से पूरा करें।

Post a Comment

أحدث أقدم