लखीमपुर-खीरी। विकास भावन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता
में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक
हुई।
उन्होंने जनपद के ऋण का अनुपात 82.62 प्रतिशत होने पर संतोष किया व इसके लिए
इलाहाबाद बैंक व इलाहाबाद यूपी ग्राीण बैंक की सराहना की। बैठक में जिला प्रबंधक वीके
सक्सेना ने कहा कि सभी का ऋण जमा अनुपात कम से कम 70 प्रतिशत या अधिक होना चाहिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने उन सभी बैंक समन्वयकों को जिनका ऋण जमका अनुपात 50
प्रतिशत से कम है को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया। अर्बन को-आपरेटिव बैंक के कृषि
ऋण को बढ़ाने हेतु सावधि ऋण स्वीकृत करने का सुझाव दिया गया। सहायक निदेशक मत्स्य व
डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम ने अपने विभाग द्वारा प्रेषित ऋण प्रार्थना पत्र पर निर्णय
न होने का बिंदु रखा।
डीडीएम नाबार्ड ने जनपद की वार्षिक योजना पास करने हेतु 30 मार्च को अगली बैक
करने का प्रस्तव रखा जिसको पास कर दिया गया। बैठक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा दिनेश
कुमार सिंह, एके पाण्ंडे, डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम, डा एसपी सिंह, एके गुप्ता क्षेत्रीय
प्रबंधक इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के साथ जनपद स्तरीय अधिकारियों व बैंक समन्वयकों
ने भगा लिया।
إرسال تعليق