सूखे पत्तों मे छिपा मिला युवक का जला शव





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पसगवां क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम ढंढेल के पास शारदा नहर पटरी के किनारे खाई में एक युवक का जला हुआ शव बरामद हुआ।

घटना की सूचना पाकर एसपी अरविन्द सेन, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी ए0सी0 श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष सहित फिंगर एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुँची तथा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा नहर पटरी के किनारे सुरेश के गन्ने के खेत पर मजदूरी के लिए पहुंचे मजदूरों को खेत के किनारे गन्ने के सूखे पत्तों में किसी के होने का संदेह हुआ जिसे खगांलने पर एक शव अधजली अवस्था में पड़ा मिला। इस पर ग्रामीणो ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अरविन्द सेन, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी ए0सी0 श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष सहित फिंगर एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुँची जहां पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों से पहचान कराई लेकिन शव का चेहरा जला होने के कारण मृतक की शिनाख्त नही हो सकी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव को देखने से हत्या कर शव को जलाये जाने के कयास लगाये जा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post