किशोरी ने लगाई फांसी



लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के गांव मोतीपुरवा में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है। फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

ग्राम पंचायत छेदुई पतिया के गांव मोतीपुरवा निवासी दुलारे ने बताया कि एक बिसुआ जमीन न होने के कारण वह तिलक फार्म निवासी चन्ना के यहां नौकरी करता है। सोमवार को साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेने के लिए उसकी पुत्री मीना पैसे लेने चन्ना के यहां काम कर रहे पिता दुलारे के पास गई थी। दुलारे ने पैसे न होने की बात कह मीना को वापस घर भेज दिया।

मीना के जाने के कुछ देर बाद दुलारे भी घर के लिए रवाना हुआ। घर पहुंचने पर जब मीना नहीं मिली तो उसने उसकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह उसका शव पतिया निवासी पुत्तू के खेत में लगे आम के पेंड़ से लटकता पाया गया।

घटना के बाबत एसओ आरके यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुलारे ने बताया कि सात बच्चे होने और जमीन न होने के कारण वह और उसकी बेटी मीना दोनों मेहनत मजदूरी करके परिवार का पेट पालते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post