लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना ईसानगर इलाके मे पुलिस ने तीन शातिर व अंतर्जनपदीय लुटेरो को गिरफ्तार
कर जेल भेजा है।
गुरुवार को
पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता मे पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने इसका खुलासा करते
हुए बताया कि गत 14 फरवरी को रंजीतगंज पुल के पास बीज भण्डार के मुनीम के साथ हुई लूटपाट
की घटना मे थानाध्यक्ष ईसानगर व धौरहरा की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती रात तीन शातिर
व अन्र्तजनपदीय लुटेरों संदीप वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा निवासी कायस्थ टोला थाना
तम्बौर जनपद सीतापुर, बट्टू उर्फ नसीम पुत्र मुन्ना निवासी मरियन टोला तम्बौर थाना
तम्बौर जनपद सीतापुर (हाल पता ग्राम काजीपुर थाना ईसानगर, खीरी) व जियाउद्दीन पुत्र
असलाम निवासी सिसैया थाना धौरहरा को इलाके मे रेहुआ सरसवा रोड पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
किया।
पुलिस ने इनके
कब्जे से घटना में लूटे गये 64,000 रूपये नकद, मोबाइल फोन व अन्य सामान तथा घटना में
प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो हाण्डा व दो तमंचा 315 बोर मय चार कारतूस बरामद किया। पुलिस
के मुताबिक आरोपी संदीप द्वारा पूछताछ में उसने थाना निघासन के ढखेरवा मे सर्राफा व्यवसायी
से गत 24 नवम्बर 2014 को हुई लूटपाट की घटना को भी कबूला हैै।
पुलिस को इसके
कब्जे से लूटी गयी दो किलो चाॅदी बरामद हुई। पकड़े गये आरोपितो के कब्जे से पुलिस ने
जनपद खीरी, बहराइच, सीतापुर व लखनऊ के भिन्न-भिन्न स्थानों पर लूट व चोरी की पाॅच मोटरसाइकिलें
भी बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपितो को जेल भेजा है।
إرسال تعليق