तहसील दिवस मे निस्तारित हुयीं मात्र छः शिकायतें





लखीमपुर-खीरी। जिले की तहसील मितौली मे अपर जिलाअधिकारी की उपस्थिति में हुए तहसील दिवस में कुल 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे मात्र 6 का ही निस्तान्तरण मौके किया जा सका।

मंगलवार के स्थान पर बुधवार को तहसील दिवस होने के कारण फरियादियो की संख्या कुछ कम रही। तहसील दिवस मे प्राप्त 25 प्रार्थना पत्रो में से राजस्व के 14 पुलिस विभाग के 4 विकास विभाग के 6, पूर्ति विभाग के 1 प्रार्थना पत्र आये जिनमे मात्र 6 का निस्तारण मौके पर किया गया।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी शादाब असलम, तहसीलदार जगदीश सिंह, बीडीओ मितौली, बीडीओ बेहजम सहित तहसील व सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

तहसील अभलेखागार का किया निरिक्षण......
तहसील दिवस के कार्यक्रम में आये अपर जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया ने तहसील के अभिलेखागार का भी निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियो के चलते एडीएम ने तहसील कर्मियो व लेखपालो को लताड़ लगाई।

अपर जिलाधिकारी ने तहसील कर्मियो व लेखपालो को कार्यो के प्रति सजक रहने की चेतावनी देते हुए कार्यो को समय पर निपटाने अभिलेखों को दुरुस्त रखने की नसीहत दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post