लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना निघासन क्षेत्र मे बारात में शिरकत करने तीव्र रप्तार से जा रही एक
सेंट्रो गाड़ी ने एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गाड़ी भी
अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी जिसके चलते गाड़ी में सवार करीब
छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला
मुख्यालय भेजा है। उधर घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया
जहां उनकी हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार अबगांवा निवासी वीरेंद्र गुप्ता के बेटे सुशील की बारात थाना
निघासन के गांव दुबहा निवासी महेश के यहां आई थी। सभी बाराती पहुंच गए थे लेकिन
पीछे होने के कारण एक सेंट्रों गाड़ी में करीब छह बाराती बारात मे शिरकत करने आ रहे
थे। बताते है कि दुबहा मोड़ पर गांव पचपेंडी निवासी (25) वर्षीय रंजीत भी शादी
समारोह में जा रहा था।
पीछे से
तीव्र रप्तार से आ रही इस गाड़ी ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना मे गाड़ी भी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में जा गिरी और
उसमें सवार बरखेरवा निवासी उमाशंकर (40), अबगांवा निवासी प्रेमकुमार (45), कस्ता
निवासी बृजमोहन (30), पवन (18), अशोक (38), असलम (33) निवासी लखीमपुर घायल हो गए।
सभी घायलो का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी है।
إرسال تعليق