लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना भीरा की पुलिस चैकी व कस्बा बिजुआ में एक
नाबालिग छात्र का अपहरण करने के बाद उसकी जघन्य हत्या कर दी गई।
इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने जमकर बवाल काटा। पुलिस ने छात्र के शव को
पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजकर तीन आरोपितो के विरुद्ध मुकदमा कायम किया
है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजुआ निवासी अभिषेक पुत्र शिव पूजन गुप्ता, कक्षा
सात का छात्र था।
बताते है कि करीब एक पखवाड़ा पूर्व बिजुआ के ही 25 वर्षीय याकूब नामक
व्यक्ति से इसकी कहासुनी हो गई थी जिसकी
शिकायत अभिषेक के परिजनो ने पुलिस से की थी। इस पर इलाकाई पुलिस ने याकूब
को थाने बुलाकर डांट डपटकर छोड़ दिया था। ग्रामीणों के अनुसार याकूब बहुत गुस्सैल व
सनकी किस्म का लड़का है, इसने इस बात को अपने दिल मे बिठाते हुए अभिषेक से बदला
लेने की ठान ली।
इसी के चलते उसने गुरुवार को अभिषेक को स्कूल से वापस घर जाते समय अगवा कर
लिया और गन्ने के खेत मे ले जाकर उसके हाथ पैर बांधकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
परिजनो द्वारा काफी तलाश करने के बाद मृतक का शव गन्ने के खेत मे पड़ा मिला जिससे
परिजनो मे कोहराम मच गया।
इस घटना से आक्रोशित एक पक्ष के लोगो ने याकूब को भीड़ के हवाले करने की
मांग करते हुए हंगामा काटने लगे जिससे क्षेत्र मे साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति
पैदा होने लगी। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ साथ जिलाधिकारी किंजल
सिंह व पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी मधुवन सिंह ने मौके पर
पहुचकर गुस्साई भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया।
Post a Comment