एक कुन्तल गौमांस सहित पांच लोग गिरफ्तार





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना भीरा इलाके मे पुलिस ने पांच व्यक्तियों को एक कुन्तल प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम भीरा पश्चिमी के पास पांच व्यक्तियों निजामुद्दीन पुत्र नसरूद्दीन, आकाश पुत्र निजामुद्दीन, बराती पुत्र गफूर व फारूख उर्फ तमन्ने पुत्र बराती तथा बाबू पुत्र बराती सर्व निवासीगण भीरा को एक कुन्तल प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा।

पुलिस के मुताबिक इनकी तलाशी के दौरान उनके कब्जे से खुर, पैर, खाले व दो तंमचा, चार कारतूस जिन्दा 315 बोर तथा एक तंमन्चा 12 बोर व 02 चाकू भी बरामद हुये।

पुलिस ने सभी आरोपियो के विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post