आग मे जलकर विवाहिता मरी




लखीमपुर-खीरी। जनपद के निघासन थाना क्षेत्र के गांव मटहिया में एक विवाहिता की आग से जलकर मौत हो गई।

मृतका के पिता ने करोसीन छिड़कर आग लगाकर हत्या करने का आरोप लगया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम पीके सिंह, सीओ मोहम्मद इब्राहिम ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक झंडी पुलिस चैकी क्षेत्र के गांव मटहिया निवासी लेखराम की 25 वर्षीय पत्नी मंजू ने गुरूवार की सुबह करीब नौ बजे परिवार वालों की गैर मौजूदगी में अपने ऊपर केरोसीन छिड़कर कमरा बंद कर आग लगा ली। किसी तरह से धुंआ कमरे में उठता देखकर लोग वहां पहुंचे और दरवाजा खोलकर मंजू को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को होने पर धौरहरा कोतवाली के गांव रमुआपुर निवासी मृतका के पिता सुरेश ने आरोप लगाया है कि करीब चार साल पहले उसने मंजू का विवाह किया था। शुरू से ही लेखराम समेत उसके परिवार के लोग दहेज की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनो ने उसकी बेटी के ऊपर केरोसीन छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया।

उधर लेखराम ने बताया कि वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी, उसका इलाज लखीमपुर से चल रहा था। बीमारी के चलते उसने परिवार वालों की गैरमौजूदगी मेें यह कदम उठाया है। एसओ ने तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post