लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना सिंगाही क्षेत्र मे करीब पांच माह पूर्व जमीनी रंजिश के चलते गांव
सिंगहा में मां बेटे पर तेजाब फेंकने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश
के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है जिससे यह साबित होता है खीरी पुलिस के
ठेंगे पर है कोर्ट का आदेश।
गांव
सिंगहा निवासी बलराम वर्मा ने बताया कि गांव फुटहाफार्म निवासी एक व्यक्ति से उसका
जमीनी विवाद था। आरोप है कि गत 31 अक्टूबर की रात करीब एक बजे घर के बाहर घात लगाए
बैठे लोगों ने उसे रोंकने का प्रयास किया। वह चिल्लाकर घर की ओर भागा।
हमलावर भी
उसे दौड़ाते हुए घर के अंदर घुस गए और पीटने लगे। शोर शराबा सुनकर उसकी मां
विद्यावती भी आ गई और विरोध करने पर हमलावर दोनों पर तेजाब फेंक कर फरार हो गए।
घायल अवस्था में दोनों को सीएचसी के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। कोर्ट के आदेश के बावजूद भी इलाकाई पुलिस
ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। एसओ जेपी यादव का कहना है कि कोर्ट का आदेश
मिला है, रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।
إرسال تعليق