निघासन इलाके मे नहीं थम रहा रंगदारी मांगने का सिलसिला




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन इलाके मे बग्गा बनकर व्यापारियों को फोन करके रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

एक बार फिर खैरहनी के प्रधान और बजाज शोरूम के प्रोपाइटर के पास फोन कर रंगदारी न देने पर धमकी दी गई है। एसओ ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खैरहनी के प्रधान जगदीश प्रसाद ने बताया कि करीब आठ बजे उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया कि हम बग्गा बोल रहे हैं, तुमने पैसे का इंतजाम नहीं किया है पैसे भिजवा देना नहीं तो आफत आ जाएगी।

बताते है कि उसके करीब दो मिनट बाद बजाज शोरूम के प्रोपाइटर रामकिशोर मौर्या के पास भी इसी तरह का फोन आया। ज्ञात हो कि गत 17 फरवरी को नौगवां निवासी रामखिलावन के मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी लेने की धमकी मिली थी। जगदीश प्रसाद और रामकिशोर मौर्य को इसके पहले भी 19 फरवरी को रंगदारी को लेकर धमकी मिल चुकी है।

इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर एसओ ने बताया कि जगदीश और रामकिशोर के मोबाइल पर एक ही नंबर से फोन आया था तथा नौगवां वाला नंबर अलग है उसकी भी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post