शातिर ने दोस्त की हत्या कर खुद को दिखाया मृत, गिरफ्तार




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना पसगवां इलाके मे बीती 3 फरवरी ग्राम ढंढेल के निकट शारदा नहर के किनारे पाये गए अधजले शव के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए आरोपियो को जेल भेज दिया है।

पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने बताया कि बीती 3 फरवरी को ग्राम ढंढेल के निकट शारदा नहर के किनारे सुरेश के गन्ने के खेत में एक अधजला शव मिला था जिसकी पहचान दहेलिया (हरदोई) निवासी खुशबुद्दीन के रूप में की गयी थी लेकिन बाद मे पुलिस को मुखबिर के जरिये खुशबुद्दीन के जिंदा होने की सूचना मिली।

सूचना मिलने पर पसगवॉ थानाध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि खुश्बुद्दीन ने ही अपने साथियो के साथ मिल कर गत 03 फरवरी को ग्राम अब्दुलपुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई निवासी अपने दोस्त सोनू सिद्दीकी पुत्र शराफत (25 वर्ष) की हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए शव के चेहरे को अधजला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक खुशबुद्दीन पिहानी थाने से कुछ मुकदमो में वांछित था इसीलिए पुलिस से बचने के लिए उसने अपने भाई आजाद तथा इकबाल, पड़ोस के गांव राभा निवासी सईदुल पुत्र वहीदुल तथा ग्राम पण्डितपुरवा थाना कोतवाली देहात (हरदोई) निवासी रामपाल के साथ मिलकर सोनू सिद्दीकी की हत्या कर दी जिसके बाद खुशबुद्दीन की पत्नी हिना ने शव की शिनाख्त करके अपने पति का शव होना स्वीकार किया था।

पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार करके इनके विरुद्ध मुकदमा कायम करते हुए इन्हे जेल भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post