लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन इलाके मे कस्बा बम्हनुपर के पास मारूती
और ट्रक की आमने सामने टक्कर से मारूती सवार दो लोग जख्मी हो गए।
घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां
चिकित्सको ने उन्हे समुचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ निवासी नितिन (35) और तानू (26) निघासन में
एक बारात में शामिल होने के लिए मारूती कार से आ रहे थे।
इसी बीच बम्हनपुर के पास तेज रफ्तार से सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी
कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह दोनों घायल हो गए।
إرسال تعليق