बैठक मे डीएम ने अधिकारियो को दिये निर्देश




लखीमपुर-खीरी। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी किंजल सिंह की अध्यक्षता में जनपद में चलने वाले मातृ शिशु एवं बाल स्वास्थ्य, कृपोषण में कमी लाने हेतु बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डीएम ने उद्देश बताते हुए कहा कि जनपद में एक फरवरी से प्रारम्भ होकर 30 अप्रैल तक चलने वाले अभियान में 0-2 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिये पूर्ण टीकाकरण किया जाना है तथा अस्पताल में होने वाले प्रसवों में वृद्धि की जानी है।

प्रत्येक प्रसव की महिला को 102 एम्बूलेसन द्वारा राजकीय अस्पताल में पहुंचाया जाना है तथा आधुनिक परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में सभी ग्रामों में लोगों को वीएचएनडी ग्राम (स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस) पर बताया जाना है। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने अध्यक्षता में बैठक कराते हुए अभियान में गति प्रदान करें।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग के अधिकारियों के अलावा सभी उपजिलाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post