लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मितौली क्षेत्र मे सड़क किनारे से गुजर रहे एक
युवक पर दीवार गिर जाने से उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम दरी निवासी 30 वर्षीय दिलीप
पुत्र बम्हदीन शााम करीब सात बजे अपने पुराने मकान से खाना खाकर अपने निर्माणाधीन
मकान की ओर जा रहा था।
बताते है कि इसी बीच सड़क के किनारे स्थित छोटन्न कुम्हार के मकान की कच्ची
दीवार अचानक से गिर गई जिससे दिलीप मलबे के नीचे दब गया।
चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने दिलीप को मलबे से निकाला तथा
गम्भीर हालत मे परिजन उसको लेकर जिला चिकित्सालय जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसने
दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनो ने शव का पोस्टमार्टम कराने और किसी भी कार्यवाही की
बात से मना किया है।
إرسال تعليق