अव्यवस्थाओं पर बिफरीं डीएम, लगाई फटकार





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह ने आज जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षक किया।

डीएम ने ओ0पी0डी0 पर लम्बी लगी महिलाओं की कतारों को देखकर कहा कि महिलाएं बच्चों को लेकर घण्टों खड़ी रहेगी उनके बैठने की व्यवस्था बेंचों आदि की व्यवस्था क्यों नहीं की गयी। उन्होने टायलेट की गन्दगी देखकर सभी डाक्टरों की जमकर फटकार लगायी तथा सभी सफाई कर्मचारियों को तुरंत बुलवाकर सफाई शुरू करवाई।

इसके बाद डीएम ने मीटिंग हाल को खुलवाकर देखा तो वहां पर पुराना फर्नीचर आलमारी आदि रखी मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की जमकर फटकार लगायी। उन्होने पी0पी0टी0सी0टी0 केन्द्र एवं नवजात शिशु इकाई में जाकर कक्ष आदि का गहन निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान एक महिला मरीज के तीमारदार महिला अनीता वर्मा ने डीएम को बताया कि लेबर रूम में महिला पेसेन्ट से दुव्र्यवहार किया जाता है रात्रि मे ड्यूटी पर नर्स कमरे के अन्दर बन्द करके सो जाती है और मरीजों के चिल्लाने पर भी रात्रि मेे उन्हे कोई सुविधाएं नहीं दी जाती है। इस पर डीएम ने जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी चेतावनी देकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये।

इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी योगेन्द्र कटियार, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी प्रियंका अवस्थी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post