लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह की अध्यक्षता में आज सदर तहसील में तहसील
दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को शासन के मंशानुरूप कार्य करने
की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में जो भी प्रार्थनापत्र प्राप्त होते हैं,
समय रहते हुए उनका निसतारण किया जाय नहीं तो जिस अधिकारी की हीला हवाली ज्ञात होगी
उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि
शिकायतकर्ता का टेलीफोन नं0 भी रजिस्टर में अंकित किया जाये ताकि निस्तारण के बाद उसको
अवगत कराया जा सके।
आज तहसील दिवस में कुल 153 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें दो का मौके पर निस्तारण
कर दिया गया। तहसील दिवस मे राजस्व विभाग की 65, पुलिस विभाग की 24, विकास की 16, शिक्षा
की 03, स्वास्थ्य विभाग की 02, समाज कल्याण की 04 व अन्य 39 शिकायते प्राप्त हुई।
इस मौके पर पुलिय अधीक्षक अरविन्द सेन, परियोजना निदेशक, उपजिलाधिकारी सदर,
तहसीलदार सदर एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق