पेट्रोल डीजल के दाम बढने पर सपा ने की निन्दा





लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी ने डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ाने पर एतराज जताया। जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार के गुस्से में केन्द्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ा दिये हैं जिससे यह साबित हो गया है कि केन्द्र सरकार दिल्ली की हार का बदला पूरे देश की जनता से लेना चाहती है।

समाजवादी पार्टी केन्द्र के इस फैसले की कड़ी निन्दा करती है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार को चाहिये था कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव जिस कदर घटा उस दर से उसने अपनी उत्पाद ड्यूटी नहीं घटायी जिससे जनता को सस्ता तेल मिलता।

केन्द्र सरकार के इस फैसले पर जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव, जिला महासचिव मो0 कय्यूम खां, जिलासचिव चन्दन लाल वाल्मीकी, तृप्ति अवस्थी, मंजीत सिंह, गुड्डू यादव, मुन्ना यादव, अजय ंिसंह, उत्तम वर्मा, अन्नू वर्मा, अनस रशीद, अशोक वर्मा, राशिद पठान, शखावत अली, ठाकुर योगेन्द्र सिंह, ने भी भाजपा की निन्दा की। 

Post a Comment

أحدث أقدم