महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर





लखीमपुर-खीरी। छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में महाशिवरात्रि मनाए जाने की तैयारी जारी है। पवित्र गोकर्ण तीर्थ पर भव्य दीपयज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें इक्कीस हजार दीप जलाकर पवित्र तीर्थ व शिव मन्दिर पर प्रकाशोत्सव किया जायेगा।

कार्यक्रम मे शिव मन्दिर समिति गोला के नेतृत्व में शिव मन्दिर को फूलमालाओं से सजाकर आधुनिक सजावट व शिव बारात के साथ शिव प्रसाद का वितरण होगा। इस महापर्व पर छोटी काशी के शिव मन्दिर पर चार पहर की पूजा भी की जाएगी।

शिवरात्रि पर शिव भक्त अमीर-गुलाल की वर्षा कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। शिव बारात का नगर भ्रमण के समय शिव भक्त जगह-जगह पर स्वागत करते है और शिव प्रसाद का वितरण करते हैं जिसे भक्त ग्रहण कर अपने को धन्य समझते हैं।

नीलकंठ मैदान पर पार्थिव शिव लिंग बनाकर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम होगा। भारत भूशण कालोनी में आयोजित केशव प्रकाश ज्योतिश संस्थान पर कालसर्प दोश निवारण समूह में ज्योतिषाचार्य उमेश चन्द्रा कराएगें व साई मन्दिर लखनऊ के पुजारी पं0 सुनील कुमार के नेतृत्व में रुद्वाभिषेक सहित कई कार्यक्रम होगें।

Post a Comment

أحدث أقدم