जमीनी विवाद मे युवक को मारी गोली





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र मे जमीनी विवाद के चलते गांव परमोधापुर में एक व्यक्ति ने एक युवक को गोली मार दी। घायल अवस्था में उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालत खराब होने पर उसे जिला मुख्यालय रेफर किया गया है।

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। गांव परमोधापुर निवासी 30 वर्षीय संतोष ने बताया कि परमोधापुर में ठाकुरद्वारा मंदिर के नाम करीब 12 बीघा जमीन है। इस मंदिर के पुजारी उसके पिता श्रीप्रकाश है। श्रीप्रकाश ने निघासन कस्बा निवासी अमर सिंह उर्फ काके को ठेके पर कई साल पहले जमीन दी थी। ठेके पर जमीन देने के कुछ समय बाद श्रीप्रकाश की मौत हो गई। उसके बाद संतोष वहां का पुजारी बनाया गया।

आरोप है कि समयावधि पूरी होने के बाद भी वह शुक्रवार को खेत जोतने के लिए आ गए। विरोध करने पर उसने संतोष के गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

घटना के बाबत पूछने पर एसओ आरके यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, कोई तहरीर न मिलने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

Post a Comment

أحدث أقدم