लखीमपुर-खीरी। दिल्ली मे हुए चुनाव ने भाजपा का अहंकार तोड़ दिया है, जिस
प्रकार चुनाव मे दिल्ली की जनता द्वारा आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया गया है
उससे मोदी का अहंकार भी टूटना चाहिये।
यह उदगार उत्तर प्रदेश शासन के कद्दावर कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव
ने लखीमपुर मे जिला सहकारी बैंक मे आयोजित 85वीं वार्षिक साधारण सभा मे एजीएम व
उसकी वेबसाइट का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये। शिवपाल ने कहा कि भाजपा
साम्प्रदायिक एवं पूंजीपतियों की पार्टी है। पूंजीपतियो के पैसे से ही यह कार्य कर
रही है।
उन्होने मोदी द्वारा किये गये वादो को झूठा बताते हुए कहा कि इन्होने जनता
से किये गये वादो पर कोई अमल नहीं किया जिसका जनता ने करारा जवाब दिया है। उत्तर
प्रदेश सरकार ने अपने पहले तीन वर्ष मे उत्तर प्रदेश का तेजी से विकास किया है,
हमारी सरकार की योजनाये सीधे जनता तक पहुच रही है।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार सहकारिता आंदोलन के विकास के लिए कृत संकल्प
है, सरकार सहकारी बैंकों को वित्तीय दृष्टि से सुदृढ़ बनाये जाने के लिए सभी आवश्यक
कार्य कर रही है। सहकारी समितियों मे किसानों को खाद बीज की समस्या न हो इसका
पूर्ण प्रयास किया जा रहा है, साथ ही किसानों को गन्ने का भुगतान समय से मिल सके
इसके लिए मिलों से वार्ता की जायेगी।
मुख्य महा प्रबन्धक नाबार्ड ने बैंक द्वारा प्रारम्भ की गयी रूपये किसान
क्रेडिट कार्य योजना को पूर्ण सहायता प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया तथा
नाबार्ड के माध्यम से बैंक मे चलायी जा रही योजनाओं की प्रशंसा की। इस मौके पर सदर
विधायक उत्कर्ष वर्मा, कस्ता विधायक सुनील कुमार भार्गव एवं राष्ट्रीय कृषि और
ग्रामीण विकास बैंक के महाप्रबन्धक मुनीश समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
मुकुट व गदा देकर हुआ स्वागत.....
कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के तिकोनियां पहुॅचने पर समाजवादी पार्टी
के सांसद व विधायको ने फूलमाला पहनाकर एवं स्मृत चिन्ह के तौर पर गदा, मुकुट तथा
सिक्ख समुदाय द्वारा तलवार भेंटकर उनका स्वागत किया।
प्रशासनिक अमला भी रहा मुस्तैद......
लोकनिर्माण व सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव की सुरक्षा के मद्देनजर
जिलाधिकारी किंजल सिह, मुख्य विकास अधिकारी नीतिश कुमार, पुलिस अधीक्षक अरविन्द
सेन, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह समेत पूरा प्रशासनिक अमला उनकी सुरक्षा मे
मुस्तैद दिखा।
Post a Comment