लखीमपुर-खीरी।
थाना खीरी इलाके मे एक युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो
गई।
प्राप्त
जानकारी के मुताबिक ग्राम बिलहरिया निवासी उत्तम जायसवाल (30) सोमवार को पीलीभीत
बस्ती मार्ग पर अशोकापुर और नकहा के बीच स्थित अपने खेत में ट्रैक्टर ट्राली से मई
उतार रहा था।
इसी बीच
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह जल जाने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की
सूचना पाकर एएसपी ज्ञानन्जय सिंह ने मौके पर पहुचकर मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम
हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।
Post a Comment