लक्ष्मी नारायण मन्दिर का 18 वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न




लखीमपुर-खीरी। जिले के ब्लाक गोला गोकर्णनाथ मे बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड में श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर का 18 वां वार्षिकोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया जिसमें बजाज ग्रुप के डायरेक्टर अशोक कुमार गुप्ता ने सपत्नीक हवन-पूजन किया।

सुबह मंदिर के पट खुलने के बाद बजाज ग्रुप के डायरेक्टर अशोक गुप्ता ने अपनी पत्नी व अधिकारियों के साथ पूजन अर्चना की बाद में मिल के पुजारी पं0 दयानंद पाण्डेय व पं0 रूद्रदत्त मिश्रा ने विधि विधान से हवन-पूजन कराया जिसके बाद छोटी काशी के मंदिरों के पं0 दिनेश मिश्र, पुजारी शिव मन्दिर, पं0 उमेश चन्द्र बाजपेई पुजारी मंगला देवी मन्दिर, पं0 सुरेश चन्द्र शुक्ला पुजारी हनुमान मन्दिर, पं0 प्रमोद कुमार मिश्रा पुजारी राधाकृष्ण मन्दिर को अंग वस्त्र के साथ भोजन कराया गया।

वार्षिकोत्सव व हवन-पूजन में मिल के यूनिट हेड ओमपाल सिंह, महाप्रबन्धक (गन्ना) अजय कुमार शर्मा, महाप्रबन्धक(टेक्निकल क्वार्डीनेशन) एस0सी0 गुप्ता, महाप्रबन्धक (आई0टी0) जयप्रकाश, उपमहाप्रबन्धक (उत्पादन) पी0सी0 गुप्ता एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा भक्तगणों ने पुण्य अर्जित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post